प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ब्लैक न वाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा की गयी है की तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे हैं।
एक फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, “RSS च्या शिबीरातील दोन दलाल – भामट्यांचा एकत्रीतपणे काढलेला दुर्मिळ फोटोग्राफ्स.माणसाचे चरीत्र आणि चारित्र्य समजायला पुरेसा आहे.”
इसी तरह के अन्य पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते है।
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल ने उपरोक्त पोस्ट की जाँच की और पाया कि यह गलत और भ्रामक है।
तस्वीर को Google Reverse Image Search के माध्यम से डालने पर, हमें वही तस्वीर मिली जो न्यूज़ 18 की 17 सितंबर, 2020 की फोटो गैलरी में यह दावा करती है कि ये नरेंद्र मोदी की अनदेखी तस्वीरें हैं, लेकिन कहीं भी यह दावा नहीं किया गया है कि पीएम मोदी के बगल में व्यक्ति अन्ना हजारे हैं।
आगे की पुष्टि के लिए हमें बिंग रिवर्स इमेज सर्च की मदद से 12 नवंबर, 2017 की द लल्लनटॉप पर यही तस्वीर मिली, जिसमें विवरण में लिखा है, “संघ के गुजरात प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव के साथ इनामदार.”
इसके अलावा, हमने इंडिया टुडे के एक समाचार लेख में यही तस्वीर मिली जिसमे यह दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आदमी लक्ष्मण राव इनामदार हैं, न कि अन्ना हजारे।
इसलिए उपरोक्त जानकारी के साथ यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर में दिख रहे शख्स लक्ष्मण राव है, न कि अन्ना हजारे। एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने खुद खुलासा किया था कि आरएसएस के सदस्य लक्ष्मणराव इनामदार उनके प्रिय मित्र थे।
यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 11 7127 9799 पर व्हाट्सएप करें।
Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news
For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram