Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या खान सर ने दिव्यांशी मैम से रचाई शादी? गलत दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर

40
फैक्ट चेक: क्या खान सर ने दिव्यांशी मैम से रचाई शादी? गलत दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, यह तस्वीर बिहार के प्रसिद्ध यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले शिक्षक खान सर की शादी की है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खान सर ने दिव्यांशी मैम से शादी रचाई है।

इसी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “जिनको चूल थी इस घूंघट के पीछे का चांद देखने की वो,अब देख लो खान सर की पत्नी दिव्य”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखने।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर में दिख रही रही महिला दिव्यांशी मैम नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें Navbharat Times की वेबसाइट पर जून 05, 2025 को छपा एक लेख मिला, जहाँ यह जानकारी दी गयी कि खान सर की वाइफ का नाम ऐनम सिद्दीकी उर्फ़ जीनत है।

उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें उपरोक्त जानकारी की पुष्टि के लिए जागरण जोश नामक वेबसाइट पर लेख मिला जिसे जून 08, 2025 को प्रकाशित किया गया था। यहाँ भी जानकारी दी गयी थी कि खान सर की पत्नी का नाम ऐनम सिद्दीकी है। लेख के मुताबिक वह सिवान ज़िले की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई की है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि खान सर की शादी दिव्यांशी मैम से नहीं बल्कि ऐनम सिद्दीकी उर्फ़ जीनत है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.