फैक्ट चेक: क्या अभिनेता सनी देओल ने गणतंत्र दिवस पर वाघा बॉर्डर पर लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे? जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता सनी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कुछ लोगों की भीड़ के बीच माइक पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो हालिया गणतंत्र दिवस का है, जहाँ अभिनेता वाघा बॉर्डर पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि 26 जनवरी को सनी देओल पहुंचे बघा बॉर्डर लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने का शक हुआ, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वीडियो वायरल Anie Passi नामक फेसबुक पर वायरल वीडियो मिला जिस अगस्त 06, 2023 को अपलोड किया गया था।
पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि फिल्म अभिनेता सनी देओल ने वाघा बॉर्डर पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि यहाँ वीडियो की कोई और खास जानकारी नहीं दी गयी लेकिन एक बात साफ़ है कि वायरल वीडियो साल 2025 के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो के संबंध में दैनिक जागरण की वेबसाइट पर अगस्त 05, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली।
लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘गदर-2’ के प्रमोशन के लिए सुनी देओल अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचे थे यहाँ उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। गौरतलब है कि लेख में बताया गया है कि इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल और गायक उदित नारायण भी मौजूद थे।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान का है जब फिल्म अभिनेता अपनी फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए अटारी बॉर्डर पहुंचे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.