Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: उदयपुर में दो बच्चियों की माँ ने की फाइनेंस कर्मी से शादी, भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल 

0 944
फैक्ट चेक: उदयपुर में दो बच्चियों की माँ ने की फाइनेंस कर्मी से शादी, भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ वीडियो हुआ वायरल 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दो युवतियों और एक व्यक्ति को फुट-फुट कर रोते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान एक युवती एक पुलिस कर्मी के सामने रोते हुए चीखती है कि, पुलिस झूठी है, सरकार झूठी है। इसी वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब समुदाय विशेष ताल्लुक रखने वाले युवकों ने लव जिहाद का नया तरीका निकाला है। यहाँ एक मुस्लिम फाइनेंस कर्मी ने दो बेटियों की एक माँ को अपने प्यार की जाल में फंसा कर शादी कर भगा ले गया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘लव जिहाद का नया तरीका जो सभी को झकझोड़ कर रख देगा।* *इतना भयंकर ब्रैन वाॅश किया गया महिला ने ना तो अपने मां बाप कि मानी ना ही रिश्तेदारों कि और ना ही नौ-नौ महिनें अपनी कौक में रखे बच्चों पर दया आई….ये कैसा प्यार जिसमें सारी हदें पार कर दी….* *सभी सावधान सतर्क हो जाऐं।* सरकार झुठी हैं पुलिस झुठी हैं चिखते चिल्लाते बच्चे आज किसी को भी सहन नहीं होंगें। आजकल हर कस्बे में हर गांव गली मौहल्ले में लोन देनें वाली प्राइवेट फाइनेंस कम्पनियां खोल रखी हैं जिसमें 80 प्रतिशत जिहादी लोग होते हैं जो किस्त लाने लेने के बहाने हर घर और हर औरत तक पहूंचते हैं।

फाईनेंश कम्पनी वालों के पास सभी महिलाओं के नम्बर तक मिल जायेंगें और घर के सदस्यों कि पुरी डिटेल कितने सदस्य हैं सब पता रहता हैं कि कौन क्या करता हैं कौन कहां काम करता हैं और कौन घर कब आते हैं। अगर आपके कस्बे के गली मौहल्ले में घर के आस-पास कोई प्राईलवेट लोन देने वाली बैंक खुली हैं और वहां 10-15 बाहर के लड़के काम करने वाले दिखे तो सभी सावधान हो जाएं। महिलाऐं औरतें अक्सर पैसों कि जरूरत के हिसाब से घरवालों से चोरी छिपके फाइनेंश कम्पनी लोन उठाती हैं। इसमें महिलाऐं खुद एक दुसरे का सहयोग करती हैं मगर जाने अनजानें में वह फंस जाती हैं।

फाइनेंस कम्पनी, पर्सनल लोन समूह लोन देने वाली कम्पनी खोल रखी हो तो सतर्क हो जाएं क्यों कि लोन देने और किस्त लेने के बहाने आपके घर और पुरे परिवार जनों के रैंकी हो रही हैं आपकी बहू बहन बेटी को बहला

उदयपुर जिले के एक इलाके में ह्रदय विदारक घटना सामने आई हैं जहां मां की ममता तार तार हो गई। नो माह कोख में रखकर जन्म देने वाली मां प्रेम के भंवर में ऐसी पड़ी की शादी के पंद्रह साल बाद दो संतान होने के बावजूद अपने प्रेमी से इजहार करके विवाह तक कर दिया।
महिला ने गांव में लोन की किश्त लेने आते जाते फाइनेंसकर्मी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया ब्रैनवॉस करके गत 2 तारीख को उसने कोर्ट में कोर्ट मैरीज तक कर डाली। महिला कि शादी के पंद्रह साल बाद महिला के इस फैसले इस निर्णय से पूरा गांव, गली-मौहल्ला, परिवार हैरत में हैं और बड़े ही घुस्से में हैं। बड़ी बात तो यह हैं कि इस महिला के एक दस वर्षीय व एक 5 वर्षीय बालीका हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल हैं। मामला उदयपुर क्षेत्र का हैं जहां गत 2 तारीख को एक व्यक्ति की पत्नी ने शादी के पंद्रह साल बाद एक फाइनेंसकर्मी से कोर्ट मैरीज तक कर डाली। शादी के बाद उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हुई और महिला ने एसपी कार्यालय से गुहार कर दी कि उसकी व प्रेमी को पूर्व पति उसके परिवार गांव गली मौहल्ले से जान को खतरा हैं। यही नहीं अपने पति के सामने पत्नी मुकर गई कि अब में मेरे प्रेमिका के साथ ही रहूंगी। ऐसे में नन्ही बालिकाओं का मां के सामने रो-रो कर बुरा हाल हो गया और गुहार करती रही मां हमे छोड़कर मत जाओ लेकिन न उसकी मां का दिल पसीजा न ही उसके प्रेमी ने बच्चों की तरफ देखा। यहां तक कि उदयपुर कलेक्ट्रेट में महिला व बच्चों के बीच जो ममता को तार-तार करने वाला दृश्य देखा तो हर एक शख्स की आंखों में आंसू निकल आये। दोनों बच्चियां मां के कदमो में लिपट कर रो रो कर गुहार कर रही लेकिन यहां मां की ममता मर चुकी थी और इश्क का भूत उस पर सवार था जो प्रेमी के साथ चली गई।
गांव गली मौहल्ले परिवार वाले एकजुट संगठित होकर रहें और अपने आस पास अगर कोई मकान इनको किराए देता हैं तो सबसे पहले उसकी धुलाई करो।
*कलयुगी मां और कलयुगी पत्नि नहीं देखी हो तो आज देख लो…*
*गलती इस महिला के साथ इसके मां-बाप कि भी हैं जिसके अपनी बच्ची को पहले ये संस्कार दिये। ‘ 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी सांप्रदायिक एंगल से वायरल हो रहा है। हमारी पड़ताल में हमने जाना कि महिला किसी अन्य समुदाय के युवक के साथ नहीं बल्कि अपने ही समुदाय के युवक के साथ भागी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक तस्वीर Paliwalwani.com नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिली, जिसे अप्रैल 10, 2023 को प्रकाशित किया गया था।

प्राप्त खबर के मुताबिक यह मामला उदयपुर के सलूंबर क्षेत्र का है। जहां दो बेटियों की एक मां ने फाइनेंसकर्मी से 2 अप्रैल को कोर्ट में शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों ने एसपी ऑफिस में पहले पति से जान का खतरा बताते हुए आवेदन दिया था। बता दें कि महिला की पहली शादी को 15 साल हो गए है। बता दें कि खबर में किसी सांप्रदायिक एंगल का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो से मेल खाती एक दूसरी तस्वीर ETV भारत की वेबसाइट पर ही प्रकाशित एक लेख में मिली। लेख को वेबसाइट पर अप्रैल 10, 2023 को प्रकाशित किया गया था।

यहाँ भी उपरोक्त लेख वाली जानकारी दी गयी है। लेकिन यहाँ भी फाइनेंस कर्मी के नाम की जानकारी नहीं दी गयी है। इसलिए मामले की तह तक जाने के लिए हमने उदयपुर के सलूंबर थाने में फ़ोन पर सीधी बात की। इस दौरान थाना इंचार्ज ने हमें बताया कि इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। महिला स्वयं और जिस व्यक्ति के साथ उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी वह दोनों की एक ही समुदाय से हैं। इसके साथ ही उन्होंने हमें बताया कि मीडिया में यह मामले चर्चित होने के बाद वह महिला अपने पहले पति के पास वापस आगयी।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को फर्जी सांप्रदायिक एंगल के साथ वायरल किया जा रहा है। इस मामले में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं। महिला व फाइनेंस कर्मी दोनों ही हिन्दू हैं।  इसके साथ ही वह महिला अपने पहले पति और बेटियों के पास वापस आगयी है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.