Hindi Newsportal

प्रियंका गांधी ने बठिंडा में खेला पंजाबी कार्ड, कहा मेरे पति भी है पंजाबी

0 857

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को पंजाब के बठिंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाबी में अपने भाषण की शुरुआत की.

उन्होंने कहा,”यहां आकर बहुत खुशी हुई. मेरा घरवाला पंजाबी है, हर मुसीबत दा सामना ओहनां ने मुस्करांदे हाेए कीता”(उन्होंने हर मुसीबत का सामना हस्ते हुए किया).

पति को पंजाबी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘पंजाबी कौम ने हर मुश्किल का डटकर सामना किया है, जिसके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं.’

इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सच्चाई अब लोगों के राडार पर आ चुकी है. मोदी सरकार पर राष्ट्रवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को राष्ट्रवादी कहती है, लेकिन बाकि सबको देशद्रोही बताती है.

“सुना है कि कल इसी मैदान में प्रधानमंत्री जी की जनसभा हुई थी. ये भी सुना कि उनके झूठ के सिलसिले का जवाब बठिंडा के आसमान ने दे दिया। क्योंकि चाहे आंधी हो, तूफान हो, चाहे मौसम क्लाउडी हो, लेकिन इनकी सच्चाई अब देश की जनता के राडार पर आ चुकी है.”

उन्होंने भारत की स्वतंत्रता का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब पंजाब देश की अजाडी के लिए लड़ रहा था, तब आरएसएस के लोग अंग्रेज़ों की चमचागिरी करने में लगे हुए थे. उन्होंने कभी स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी.

ALSO READ: शाह की रैली से पहले कोलकाता में बवाल, पुलिस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की…

मोदी सरकार पर आगे तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा,”2014 में किया गया एक भी वादा मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया। न किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए, न किसानों की आय दोगुनी हुई और न 2 करोड़ रोजगार हर साल पैदा हुए. इसके विपरित 5 करोड़ रोजगार घट और गए.”

इसी क्रम में उन्होंने किसान क़र्ज़ माफ़ करने के मोदी सरकार के वादे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’देशभर में घूमते हुए जो किसान मुझे मिलता है, पीड़ा में डूबे हैं. कर्ज की वजह से 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की। देशभर से जब किसान पैदल दिल्ली आया तो प्रधानमंत्री ने अपने आलीशान बंगले से निकलकर 5 मिनट भी उनकी बात सुनने के लिए नहीं निकाले.’

पंजाब के बठिंडा से कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग को अपना उम्मीदवार बनाया हैं, वहीं भाजपा की ओर से हरसिमरत कौर मैदान में है.

बठिंडा लोकसभा सीट के लिए मतदान चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में होंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.