नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मूसे वाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया.
🔲 #पंजाब: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानसा ज़िले के मूसा में किया गया।
29 मई को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।#sidhumoosewala #Congress pic.twitter.com/h8x7yrXSk5
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 31, 2022
आपको बता दें कि हत्या के बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता ने मर्डर केस की न्यायिक जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जब तक मामले की न्यायिक जांच के आदेश नहीं आते तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. वहीं न्यायिक जांच की मांग को मंजूरी मिलने के बाद आज मूसे वाला का अंतिम संस्कार किया गया.
इस मौके पर पंजाब पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का बंदोवस्त किया था. सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार उनके हजारों चाहने वालों ने नम आंखों से विदाई दी. सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा ट्रैक्टर में निकाली गई.