पेरिस ओलंपिक 2024: हॉकी के सेमीफइनल में पहुंचा भारत, ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराया
पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ब्रिटेन की टीम को हरा दिया है। भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बरापरी पर था। दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय तक बढ़त लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमे भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी।
अद्भुत जीत, चक दे इंडिया 🏑 🇮🇳#Olympics सेमीफाइनल के लिए भारतीय हॉकी टीम को अनंत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/MZDr6IRUNM
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 4, 2024
हर दिन भारतीय प्लेयर्स अपने देश को मेडल जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। भारत इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था क्योंकि दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दे दिया गया था, जिस कारण वह पूरे मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारतीय टीम ने हार नहीं मानी और अंत तक ब्रिटेन को कड़ी टक्कर दी। भारतीय टीम ने इस तरह पदक के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। अगर भारत सेमीफाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहा तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगा। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला छह अगस्त यानी मंगलवार को खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबला का रोमांचक अंत हुआ। भारत ने लगभग 43 मिनट तक एक खिलाड़ी की कमी के साथ खेला और ब्रिटेन को छकाते रहा। स्टैंड में बैठे ब्रिटिश भी उनके प्रयास की सराहना कर रहे थे। यह भारत के लिए एक परीकथा जैसा है। भारत का अब मुकाबला अर्जेंटीना या जर्मनी से 6 जुलाई को हो सकता है।