Hindi Newsportal

पेरिस ओलंपिक 2024: खेलों के महाकुंभ की आज से हो रही है शुरुआत, इतिहास में पहली बार ऐसे होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

0 245
पेरिस ओलंपिक 2024: खेलों के महाकुंभ की आज से हो रही है शुरुआत, इतिहास में पहली बार ऐसे होगी ओपन‍िंग सेरेमनी

 

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो रही है। इस वैश्विक टूनामेंट का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्‍त तक होगा। पेरिस में होने वाले इन खेलों में 206 देशों के 10500 एथलीट हिस्‍सा ले रहे हैं। वहीं भारत के करीब 117 खिलाड़ी इस वैश्विक टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।

इतिहास में पहली बार ऐसी होगी ओपनिंग सेरेमनी:

इस बार पेरिस ओलंपिक में जो खास है वो है उसकी ओपनिंग सरेमोनी, ओलंपिक इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है इस टूनामेंट की ओपन‍िंग सेरेमनी किसी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं होगी बल्कि सीन नदी के किनारे पर इसका आयोजन होगा। बता दें कि ओलंप‍िक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, 128 साल के इत‍िहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी, जो पेर‍िस के बीच से होकर बहती है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paris2024 (@paris2024)

बता दें किइस ओपन‍िंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरेंगे, वहीं पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों से गुजरेंगे, जिनमें नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट न्यूफ शामिल हैं। फ्लोटिंग परेड जार्डिन डेस प्लांटेस के बगल में ऑस्टरलिट्ज पुल से शुरू होगी और ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी, यहां ओलंपिक सेरेमनी अंतिम शो होंगे.  कार्यक्रम तीन घंटे से अधिक समय तक चलने वाला है।

पेरिस 2024 ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा, इसके बाद पैरालिंपिक 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। पेरिस, जिसे सितंबर 2017 में 2024 खेलों का पुरस्कार दिया गया था, 1924 में अपने आखिरी ओलंपिक के 100 साल बाद इस आयोजन की मेजबानी करेगा, यह एक ऐतिहासिक अवसर है।

गौरतलब है कि भारत ने अब तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक भारत का अब तक का सबसे ओलंपिक रहा था, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.