अभिनेता एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी (NCB) ने बीते दिन हिरासत में लिया था। उनसे 8 घंटे की सख्त पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल एजाज कुछ दिनों से शूट के सिलसिले में राजस्थान में थे। वहां से उनके मुंबई लौटते ही NCB की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल NCB की एक टीम उन्हें अपने ऑफिस ले जाकर पूछताछ की थी। बता दे एजाज बिग बॉस-7 में साथी कन्टेस्टेंट के साथ मारपीट के बाद भी सुर्खियों में आए थे। वे साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाओं को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं।
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अभिनेता एजाज खान को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर गया। #Mumbai #Maharashtra #AjazKhan #NCB pic.twitter.com/ze3EHg3sii
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 31, 2021
NCB ने बीते हफ्ते ही की थी छापेमारी।
इस केस के सम्बन्ध में बीते हफ्ते एनसीबी (NCB) की टीम ने अंधेरी और लोखंडवाला में एजाज खान के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। जहां से बरामद कई लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया गया था।
आज NDPS कोर्ट में होंगे पेश।
एजाज खान को बीती रात राजस्थान से मुंबई लौटने के ठीक बाद एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था। NCB ने एजाज खान को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। अब उनकी गिरफ्तारी के बाद आज एजाज खान को NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े : देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 53 हजार से ज्यादा मामले, 354 मरीजों की मौत
इधर इस पूरे मामले में NCB सूत्रों का कहना है कि एजाज खान और ड्रग्स के मुंबई में सबसे बड़े सिंडीकेट यानी बटाटा गैंग के बीच लिंक मिले हैं। एजाज को पकड़ने के बाद NCB टीम ने मुंबई के अंधेरी और लोखंडवाला इलाके में छापेमारी भी की। एजाज से पहले मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि शादाब से पूछताछ के बाद एजाज को हिरासत में लिया गया है।
शादाब बटाटा पर भी हैं गंभीर आरोप।
बता दें, शादाब बटाटा पर मुंबई के बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। शादाब बटाटा बड़े डर्ग पेडलर फारूख बटाटा का बेटा है। शादाब की गिरफ्तारी के दौरा करीब 2 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए थे।
2018 में मुंबई नारकोटिक्स सेल ने किया था गिरफ्तार।
एजाज खान इससे पहले साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। ऐसा कहा गया था कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वे नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट मिली थीं। जिसका वजन 2.3 ग्राम और कीमत 2.2 लाख रुपए थी। उस दौरान नवी मुंबई पुलिस ने एक्टर से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे। उन्हें जब पकड़ा गया, तो वे एक होटल में पार्टी कर रहे थे।
बिग बॉस के कारण चर्चा में आए थे एजाज।
एक्टर एजाज कई कारणों से पिछले कई दिनों से चर्चा में थे। एजाज खान चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। वह जुलाई में कथित रूप से सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बयान देने के बाद गिरफ्तारी की वजह से चर्चा में रहे थे।