Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने 3 हज़ार झुग्गीवासियों को सौंपी फ्लैट की चाभी, कहा हजारों गरीब परिवारों के लिए आज बड़ा दिन

0 469

पीएम मोदी ने 3 हज़ार झुग्गीवासियों को सौंपी फ्लैट की चाभी, कहा हजारों गरीब परिवारों के लिए आज बड़ा दिन

आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्धघाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत दिल्ली के कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों की चाभियां झुग्गीवासियों को सौंपी।

प्रधानमंत्री ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच आकर लोगों को फ्लैटों की चाभियाँ सौंपी। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के सम्बोधन में कहा कि आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है। बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है।

दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा उन्होंने कहा कि ‘शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है। इसलिए बीते 7 दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.