Hindi Newsportal

पीएम मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति, आज करेंगे मालदीव की यात्रा

File image
0 595

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद पहली बार शनिवार को मालदीव और श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम की इस यात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के महत्व और ‘पड़ोसी पहले’ (नेबरहुड फर्स्ट) की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

पीएम मोदी 8-9 जून को दो दिवसीय मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे। मोदी मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे, जिस पर भारत के सभी पड़ोसी देशों की नजरें होंगी। खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षों में पहली बार कोई भारतीय पीएम द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव जा रहे हैं। हालांकि मोदी इससे पहले नवंबर 2018 में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह के शपथ ग्रहण में भी पहुंचे थे।

9 जून को श्रीलंका में मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और श्रीलंका सरकार के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ कई मामलों पर चर्चा कर सकते है।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:05 बजे (स्थानीय समय) मालदीव की राजधानी मेल पहुंचेंगे।। बता दे की पिछले महीने मालदीव की संसद ने सर्वसम्मति से मोदी को सदन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया था ।

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.