Hindi Newsportal

नोएडा: GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदी महिला, आत्महत्या से मचा हड़कंप

Representational Image
0 16

नोएडा: GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदी महिला, आत्महत्या से मचा हड़कंप

नोएडा के प्रसिद्ध मॉल GIP से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान दिल्ली के करावल नगर में रहने वाली आकांक्षा सूद के रूप में हुई।

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के जाने माने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने खुदखुशी कर ली। जिससे की मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए महिला के भईया-भाभी ने बताया कि 36 वर्षीय मृतक महिला और उसके पति के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते महिला परेशान थी।

नोएडा पुलिस के मुताबिक, कल रात को आकांक्षा सूद ने मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथी मंजिल पर चढ़कर कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आकांक्षा की शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसका तलाक का केस चल रहा था। जिस कारण महिला मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते महिला द्वारा आत्महत्या की गयी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.