नोएडा: GIP मॉल में चौथी मंजिल से कूदी महिला, आत्महत्या से मचा हड़कंप
नोएडा पुलिस के मुताबिक, कल रात को आकांक्षा सूद ने मॉल की फायर एग्जिट सीढ़ियों से चौथी मंजिल पर चढ़कर कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि आकांक्षा की शादी के 15 दिन बाद महिला का अपने पति से विवाद हो गया था। जिसका तलाक का केस चल रहा था। जिस कारण महिला मानसिक तनाव में रहती थी। इसी के चलते महिला द्वारा आत्महत्या की गयी है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।