Hindi Newsportal

नेपाल में आया भूकंप, भारत सीमा पर भी महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

0 846
नेपाल में आया भूकंप, भारत-नेपाल सीमा पर भी महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

 

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार यह भूकंप आज सुबह 7:30 बजे आया। जिसके रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गयी है। भारत-नेपाल सीमा व बिहार राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं। हालांकि की इस भूकंप से किसी के जान-माल के नुक्सान का खबर सामने नहीं आयी है।

इससे पहले 16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई थी। वहीं भारत में बीते दिनों दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी धरती हिली थी। उधर, हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप आया था।

वहीं इससे पहले 03 अक्टूबर को नेपाल में आए भूकंप के कारण दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में दहशत में घरों और दफ्तरों से लोग बाहर निकले। यहीं हाल दिल्ली-NCR में भी था यहां लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस करने की बात कही।

बताते चले कि धधरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है। उस घर्षण या फ्रिक्शन से ऊपर की धरती डोलने लगती है, कई बार धरती फट तक जाती है, कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं, इन्हें आफ्टरशॉक कहते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.