कोलकाता: बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की.
#WATCH बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की।#Bihar pic.twitter.com/AK6ABLWnXW
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 24, 2023
मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, अब पता नहीं, यह(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है. आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे.
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें. हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं. मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए.
यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली की उनकी यात्रा के बाद हुई है. बता दें कि बीते दिनों हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विपक्षी एकता और “वैचारिक लड़ाई” के लिए एक “ऐतिहासिक कदम” है.
गौरतलब है कि 2024 के चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उन्होंने पिछले महीने कोलकाता में अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. साथ ही वे लगाताल विपक्षी एकता की बात कर रही है.