Hindi Newsportal

नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग परिषद की बैठक आज, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

0 1,137
नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग परिषद की बैठक आज, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

 

आज यानी शनिवार को नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग परिषद् की बैठक होगी। पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

राज्यों के साथ मिलकर देश की प्राथमिकताएं और भावी आर्थिक व सामाजिक विकास की रणनीति बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बुलाई गई नीति आयोग की गवर्निंग परिषद की बैठक भी सियासी संग्राम का शिकार हो गई है। विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और पंजाब, तृणमूल कांग्रेस शासित बंगाल, भारत राष्ट्र समिति शासित तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार का फैसला किया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.