नई दिल्ली: दिल्ली में निक्की हत्याकांड मामले में नया खुलासा हुआ है. अब इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी से लगातार पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि निक्की की हत्या की साजिश रचने में साहिल गहलोत के साथ उसका परिवार और उसके दोस्त भी शामिल थे.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, भाई अशीष और नवीन, दोस्त लोकेश और अमर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने रिमांड के दौरान साहिल और निक्की के शादी के प्रमाण पत्र भी बरामद किए हैं. साहिल के दोस्त और चचेरे भाई ने निक्की के शव को फ्रिज में छिपाने में उसकी मदद की थी. साहिल के परिवार ने दिसंबर 2022 मे उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया और लड़की वालों से बात छिपाई कि उनका बेटा पहले से शादीशुदा है. मुख्य आरोपी साहिल ने निक्की के फोन से सभी डेटा डिलीट कर दिए थे. आरोपी जानता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है, इसलिए उसने ऐसा किया. क्योंकि पहले कई बार व्हाट्सएप पर उनके झगड़े होते थे.