Hindi Newsportal

नहीं बढ़ेगी होम या कार लोन पर EMI… RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

0 164

नई दिल्‍ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर आम जनता को खुश कर दिया है. आरबीआई ने लगातार नौंवी बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. 6 अगस्‍त से शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक की समाप्ति के बाद आज रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान है, जिसमें वृद्धि दर पहली तिमाही में 7.1%, दूसरी तिमाही में 7.2%, तीसरी तिमाही में 7.3% और चौथी तिमाही में 7.2% रहने का अनुमान है. 2025-26 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान है.”

 

नहीं बढेगी EMI
RBI ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है जिसका मतलब है कि होम और कार लोन सहित कई तरह के लोन पर ब्‍याज दरों में बढोतरी नहीं होगी. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार फरवरी, 2023 में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.5 फीसदी कर दी गई.

 

जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि 2025-26 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान है. वहीं, खुदरा मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उन्‍होंने कहा कि मुद्रास्फीति में खाद्य घटक अब भी चिंता का विषय है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.