काबुल: एक धमाकेदार विस्फोट ने सोमवार को काबुल शहर को हिलाकर रख दिया,जिससे उठा धुआं अफगान राजधानी से उठकर अमेरिकी दूतावास तक पहुंच गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार अबतक कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं विस्फोट में कम से कम 68 लोग घायल हो गए.
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह मय ने कहा, “काबुल विस्फोट में कम से कम 68 लोग घायल हुए थे.”
रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट सोमवार तड़के हुआ, जब राजधानी की सड़कें सुबह यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी.
एक पुलिस अधिकारी मोहम्मद करीम ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की इमारत के बाहर एक कार में बम विस्फोट हुआ था. इसके बाद उग्रवादियों ने भीड़ भरे बाजार में स्थित एक ऊंचे स्थान पर जाकर मंत्रालय पर गोलीबारी शुरू कर दी.
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 35 लोगों की मौत,…
प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि उसकी ध्वनि से ही काबुल के राजनयिक क्षेत्र में स्थित इमारते हिल गयी थी.
कथित तौर पर, काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता, फिरदौस फ़रामाज़ ने केवल विस्फोट की पुष्टि की, लेकिन विस्फोट करने के पीछे के लक्ष्य या विस्फोटक उपकरण की जानकारी पर उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. किसी भी समूह ने अबतक हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान और इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक और लेवेंट ग्रुप (ISIL, ISIS) दोनों ही समूह काबुल में सक्रिय हैं.