देश में मानसूनी बारिश का दौर जारी, दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में होगी बारिश
देश के अधकांश राज्यों में मानूसनी बारिश हो रही है। पहाड़ों से मैदान तक कई हिस्सों में तेज बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। इसी बीच सोमवार को दिल्ली समेत आसपास के कई हिस्सों में जमकर बादल बरसे, जिस वजह से शहरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो शांति पथ से है। pic.twitter.com/6nKHllDnfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2024
मौसम विभाग ने 12 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भी जमकर बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली वासियों के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सोमवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। बता दें कि येलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है। इसके तहत लगातार मौसम संबंधित अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।
उधर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिन में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। पुलिस लाइन, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली हैं। इन क्षेत्रों में यातायात जाम लग गया और पैदलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें घुटने भर पानी में चलना पड़ा।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
वहीं, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.