Hindi Newsportal

देश के कई राज्यों हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

File Image
0 516
देश के कई राज्यों हो रही है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में इन दिनों मानसून की मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से पहाड़ों का भी बुरा हाल है, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरी रोड ही बारिश के पानी से बह जानें की खबर है। जम्मू कश्मीर के रामबन में T3 और T5 को जोड़ने वाली सड़क (जो पंथयाल सुरंग को बायपास करती है) पर भूस्खलन होने के कारण अगली मंजूरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।

 

वहीं मूसलाधार बारिश से दिल्ली-एनसीआर का आसपास के इलाके में मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के शहरों में जलजमाव हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर में वृद्धि होने बात की जा रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 126.1 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई जो बीते दो दशक में किसी भी एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पूर्व 10 जुलाई 2003 को 133.44 एमएम बारिश हुई थी। इसके बाद 21 जुलाई 2013 को दिल्ली में 123.4 एमएम और वर्ष 2022 में एक जुलाई को 117 एमएम बारिश हुई थी। दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश 21 जुलाई, 1958 को हुई थी।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चेतावनी जारी कि है जिसमें कहा है कि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना है। कर्नाटक में 13 जुलाई तक हल्की और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.