Hindi Newsportal

देशभर में दक्षिण पश्चिमी मानसून का डेरा, तटीय इलाकों में “अत्यधिक बारिश” की चेतावनी

0 343

कर्नाटक: दक्षिण पश्चिमी मानसून ने देशभर में अपना डेरा बना लिया है. खास कर के देश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं.

 

कर्नाटक में बिते दिन हुई तेज बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने गुरूवार को तटीय इलाकों में “अत्यधिक बारिश” की चेतावनी दी. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आज स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. वहीं दूसरी ओर लैंडस्लाइड की घटना में लगभग तीन लोगों की मौत हो गई.

 

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में बुधवार को पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हैं. शिमला जिले के झाकरी में फिरोजपुर-शिपकी ला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 समेत अनेक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. अनेक इलाकों में बिजली और जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. कुल्लू प्रशासन ने नदियों के पास वॉटर स्पोर्ट्स और कैंपिंग पर रोक लगा दी है.

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.