Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR में लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना

ANI: Delhi rainy
0 1,690

दिल्ली-NCR में लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। यहाँ शनिवार सुबह तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है। आंधी-बारिश और गहरे बादलों के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना होगया है। बीते कुछ दिन दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 के पार तक रहा। दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी के कारण परेशान थे। ऐसे में आज हुई बारिश ने मौसम पर बदल दिया है। इससे तापमान में अच्छी खासी कमी आयी है।

मौसम विभाग के माने तो, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक पूरी दिल्ली,गाजियाबाद और नोएडा समेत पूरे एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि उड़ान के संबंध में जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें। खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के संचालन में बाधा आ रही है। एक अधिकारी ने जानकारी ने बताया कि  खराब मौसम के कारण आज सुबह चार उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गईं हैं। ये सभी उड़ानें अलग-अलग शहरों से दिल्ली आ रही थीं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.