Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर, अगले 5 दिन मिलेगी गर्मी से राहत

ANI: Delhi rainy
0 737

नई दिल्‍ली: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आने वाले पांच दिन आराम दायक रहने वाले हैं क्योंकि अगले पांच दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट है. देश के कई दूसरे हिस्सों में भी बारिश के बाद पारा गिरा है. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से परेशान उत्तर भारत के लोगों के लिए यह खबर बेहद राहत देय खबर है.

 

मौसम विभाग ने कहा है कि देश में लू का प्रकोप ख़त्म हो गया है और अब तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर आंधी और बारिश के आसार हैं.

 

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज बारिश और आंधी चलने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

 

वहीं बीते दिन मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, हाल ही की सैटेलाइट तस्वीरों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र संवहन दिखाया गया है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.