Hindi Newsportal

दिल्ली में मौसम ने ली करवट, आंधी और तूफान में 2 की मौत 23 लोग घायल

ANI: Delhi rainy
0 447

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार रात को मौसम ने अचानक करवट ले ली और तूफान के साथ हुई बारिश ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई पर इसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं से गिरे पेड़ों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और अलग-अलग हादसों में 23 लोग घायल हो गए. खराब मौसम के कारण नई दिल्ली उतरने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानों को भी जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.

 

वहीं दिल्ली-एनसीआर में पेड़ गिरने की वजह से कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ और कुछ राजधानी के कुछ हिस्सों में तो इमारत और पेड़ गिरने से कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई. दिल्ली में मौसम के इस अचानक हुए बदलाव से अलग अलग हादसों में दो लोगो की जान चली गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं. घायल मरीजों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

जानें कहां कैसा मौसम

  • चमौली जिले के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हुई.
  • भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है. इस कारण से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया. श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. सिरोबगड़ में लगातार मलबा गिरने से अभी तक सड़क नहीं खुल पाई है.
  • अगले 3 घंटों के दौरान उत्तराखंड, तमिलनाडु और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है: भारत मौसम विज्ञान विभाग
  • मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद मौसम में बदलाव होने के साथ गर्मी बढ़ने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.