दिल्ली, मुंबई समेत लखनऊ के बाजारों में बढ़े प्याज के दाम, कीमतों ने निकाले लोगों के आंसू
दिवाली के बाद से बाजार में हरी सब्जियों, टमाटर के दाम में भले ही हल्की नरमी आई है पर अभी भी इनके दाम उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं। वहीं, प्याज की कीमतों में फिर से तेजी आई। इसके अलावा अब लहसुन के दाम में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। प्याज की कीमतों ने दिल्ली मुंबई और लखनऊ के बाजारों में उछाल मारी है। बढ़े हुए प्याज के दामों ने आम जनता के आंसू निकाल दिए हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
दिल्ली के एक बाजार में एक विक्रेता ने बताया कि, “प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है। हम इसे मंडी से खरीदते हैं, इसलिए वहां से हमें जो कीमत मिलती है, उसका असर हम जिस कीमत पर बेचते हैं, उस पर पड़ता है। कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं, क्योंकि यह यहां के खाने-पीने की आदतों का अहम हिस्सा है।”
मुंबई के बाजारों समेत देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत में उछाल आया है। मुंबई के एक खरीदार डॉ. खान ने एएनआई से कीमतों में उछाल के बारे में बात की और कहा, “प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई है। यह दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। मैंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा।”
वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजार में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। मंडी में प्याज के दामों में 20 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है. तीन दिन पहले प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था।
लहसुन भी हुआ महंगा हर साल सर्दियों में लहसुन की मांग बढ़ जाती है। इसके अलावा लहसुन की बुआई हो जाने के बाद बाजार में पुराने लहसुन की सप्लाई कम हो जाती है। जब भी किसी चीज की डिमांड ज्यादा होती है और सप्लाई कम होता है तो उसके दाम में इजाफा होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि जब तक बाजार में नए लहसुन नहीं आएंगे तब तक लहसुन की कीमतों में गिरावट नहीं होगी।