Hindi Newsportal

दिल्ली: चौथे चरण की वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल ने जारी की ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’, जानें किन मुद्दों पर दिया जोर

0 380
दिल्ली: चौथे चरण की वोटिंग से पहले सीएम केजरीवाल ने जारी की ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’, जानें किन मुद्दों पर दिया जोर

 

लोकसभा चुनावों की चौथे चरण की वोटिंग से पहले आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी मुखिया व सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘केजीरवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि, “आज हम लोकसभा चुनावों के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान करने जा रहे हैं…मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं। मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है…मैं यह गारंटी लेता हूं कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो…”

 

  1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “10 गारंटी में से पहली गारंटी ये है कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है…हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है। हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे। इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे…”
  2. उन्होंने कहा कि आज हमारे सरकारी स्कूलों की हालत अच्छी नहीं है… हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे…”
  3. आप मुखिया व दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है। हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है। हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे। हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे…”
  4. सीएम केजरीवाल की चौथी गारंटी है ‘राष्ट्र सर्वोपरि’। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है…हमारी सेना में बहुत ताकत है। देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है उसे मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जहां एक तरफ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे वहीं सेना को इस संबंध में जो भी कदम उठाना हो उसे उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी…अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी…”
  5. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना को बंद करना भी हमारी गारंटी है. सेना में पुरानी प्रक्रिया से जवानों की भर्ती की जाएगी. अभी तक भर्ती सभी अग्निवीरों को पक्‍का किया जाएगा. हालांकि, केंद्र सरकार ये साफ कर चुकी है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी विदेशी कब्‍जा बर्दाश्‍त नहीं होगा।
  6. उन्होंने कहा कि छठी गारंटी किसानों के लिए है…स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनकी फसल का MSP के आधार पर पूरा दाम दिलाया जाएगा। हमारी 7वीं गारंटी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों का हक है। हमारी 8वीं गारंटी है बेरोजगारी, आज देश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है…एक साल में 2 करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा… हमारी 9वीं गारंटी है भ्रष्टाचार ख़त्म करना… भाजपा की वॉशिंग मशीन इस देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है…व्यापारियों के लिए हमारी 10वीं और आखिरी गारंटी…GST को PMLA से बाहर किया जाएगा, GST का सरलीकरण किया जाएगा”
  7. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना भी मेरी गांरटी का हिस्सा है।
  8. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की बेरोजगारी को व्‍यवस्‍थागत तरीके से दूर किया जाएगा. अगले एक वर्ष में 2 करोड़ रोजगार की व्‍यवस्‍था की जाएगी.
  9. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्‍टाचारियों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा. दिल्‍ली और पंजाब की तरह भ्रष्‍टाचार पर सही मायनों में प्रहार किया जाएगा।
  10. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सत्‍ता में आने पर हम जीएसटी का आतंक खत्‍म करेंगे. जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा. व्‍यापार और उद्योगों को बड़े स्‍तर पर बढ़ावा देने के लिए सभी कानून और प्रशासनिक व्‍यवस्‍थाओं का सरलीकरण किया जाएगा.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.