नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के चलते देर रात फराशखाना इलाके में एक पुराना जर्जर मकान ढह गया. हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है.
दिल्ली: लाहौरी गेट के पास एक घर ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। https://t.co/BQHBGl7jZP pic.twitter.com/zoR0qmC6aa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौली गेट के पास इमारत गिरने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए, 336, 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इससे पहले देर रात हादसे के बाद पुलिस अधिकारी श्वेता चौहान ने बताया कि, यहां पुरानी इमारत बारिश के कारण गिर गई. इसमें कई लोगों को चोट आई है. 10 घायल लोगों को हमने अस्पताल भेजा है. जिसमें से एक 4 साल की बच्ची की मृत्यु हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबा हटाया जा रहा है. NDRF की 5 टीमें मौके पर हैं.