Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में छाया सीजन का पहला घाना कोहरा, ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में AQI

0 12

दिल्ली-एनसीआर में छाया सीजन का पहला घाना कोहरा, ‘बेहद ख़राब’ श्रेणी में AQI

दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में आज यानी 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है। घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही। वहीं वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। प्रदूषण से लोगों की सांसें फूलने लगी हैं।

13 नवंबर की बात करें तो सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है। वहीं, हल्की ठंड के साथ कोहरा भी छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में स्मॉग (Smog) के साथ कोहरे (Fog) की धुंध है।

मौसम विभाग के मुताबिक इस कोहरे की वजह से तापमान में भी आंशिक गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 नवंबर को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यनूतम तापमान 17.9 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.