Hindi Newsportal

दबोचा गया उज्जैन दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी, हिरासत से भागने का किया प्रयास, चोटिल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में कराया इलाज

0 686
दबोचा गया उज्जैन दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी, हिरासत से भागने का किया प्रयास, चोटिल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में कराया इलाज

 

उज्जैन में 15 साल की नाबालिग से रेप के करने के आरोप में पुलिस ने आज सुबह एक शख्स को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस दौरान उसने हिरासत से भागने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने जानकारी दी कि भागने के दौरान वह गिर गया जिससे उसके पैर में चोट लग गयी। आरोपी भरत सोनी को चोट लगने के बाद शहर के सिविल अस्पताल लाया गया।

 

 

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम भरत सोनी है। वह उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है इसने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया था।

मीडिया से बातचीत में इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा, “अपराध के घटनाक्रम को फिर से बनाने और बच्ची के कपड़े जब्ती के लिए मौके पर गए थे। मौका देखते ही भरत सोनी ने भागने की कोशिश की। पुलिस कर्मियों ने इसका पीछा किया और इसको पकड़ा। पकड़ने के दौरान यह सीमेंट की सड़क से टकराया जिस दौरान इसके पांव और हाथ में चोट आई हैं।”

वहीं इस मामले में उज्जैन SP सचिन शर्मा ने मीडिया को बताया, “घटना के दिन और स्थल के हमारे पास टेक्निकल साक्ष्य हैं। बच्ची ने जिन लोगों से मदद और संपर्क किया उनसे हमने विस्तृत कथन लिए हैं और यह सब हमारी विवेचना के भाग होंगे और अभियोजन में मदद करेंगे… उज्जैन की जनता के लिए नरेटिव फैलाने की कोशिश की जिसमें बताया गया कि लोगों ने बच्ची की मदद नहीं की। हमने जब जांच की तो पता चला कि मोहल्ले के लोगों ने आर्थिक मदद की थी। किसी ने 50 तो किसी ने 100 रुपए दिए थे। इससे अच्छा हो सकता था लेकिन उज्जैन के सभी जागरूक लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।”

उन्होंने कहा कि महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे बच्ची को गोद लेंगे और बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे।

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा, “प्रमुख घटना में एक आरोपी है। पुलिस को सूचित ना करने के लिए हम एक दूसरे ऑटो चालक पर भी अलग प्रकरण दर्ज़ करेंगे। जब हम आरोपी (भरत सोनी) को घटनास्थल पर घटना फिर से बनाने के लिए ले जा रहे थे तब उसने भागने के लिए पुलिस अधिकारी को धक्का दिया जिससे वह और पुलिस अधिकारी चोटिल हुए।”

इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि, “आरोपी(भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा…मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं…उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है…वो मध्य प्रदेश की बेटी है।”