Hindi Newsportal

त्रिपुरा और नागालैंड में खिला ‘कमल’, मेघालय में गठबंधन के साथ आएगी BJP!

File Image
0 358

नई दिल्ली: देश के पूर्व उत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव परिणामों के अनुसार तीन में से दो राज्य नगालैंड और त्रिपुरा में भाजपा और उसके गठबंधन ने एक बार फिर अपना परचम लहराया दिया है. तो वहीं अगर बात करें तीसरे राज्य मेघालय की तो यहाँ अभी किसी को कोई पूर्ण बहुमत नहीं मिला है यहाँ नेशनल पीपलस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी की जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है. वहीं मेघालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सरहाना की.

 

बता दें कि नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने सबसे ज्यादा 25 सीटें जीती हैं. भाजपा ने 12, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने 6 और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत प्राप्त की है.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.