Hindi Newsportal

तुर्की-सीरिया में भयंकर तबाही, भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 हज़ार के पार पहुंची

फाइल इमेज: तुर्की-सीरिया भूकंप
0 287

तुर्की-सीरिया में भयंकर तबाही, भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 हज़ार के पार पहुंची

 

बीते सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से हज़ारों की लोगों की मौत व सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। अब तक तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 12 हज़ार के पार हो चुकी है। इनमें सिर्फ तुर्कि में 9057 लोगों की, सीरिया में 2662 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि 34000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

अभी भी बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है। बचावकर्मी मलबे में फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। दुनियाभर के देशों की रेस्क्यू टीमें भी इमारतों के मलबे में फंसे लोगों को तलाश रही हैं।

इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हम अपने किसी भी नागरिक को सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। पीडि़तों की हरसंभव मदद की जाएगी। एर्दोआन ने बताया कि देश के 8.5 करोड़ लोगों में से 1.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि विनाशकारी भूकंप से प्रभावित तुर्किये के दूर-दराज वाले इलाकों में 10 भारताीय फंसे हुए हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं, जबकि एक नागरिक अभी लापता है।  विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि तुर्किये में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.