ट्विटर पर नए सीईओ एलन मस्क ने जारी किया Live Twitting फीचर
ट्विटर के सीईओ का औदा संभालने के बाद से एलन मस्क ने कई तरह के बदलाव किए हैं। ऐसे में ट्विटर पर मस्क ने एक और नए फीचर को लांच किया है। इस नए फीचर में ट्विटर पर लाइव ट्विटिंग का ऑप्शन जारी किया गया है। शनिवार को मस्क ने एक नया live tweeting फीचर को जोड़ा है। जिसके जरिए आसानी से किसी भी इवेंट के दौरान भी ट्वीट किया जा सकता है।
एलन मस्क में ट्वीट कर बताया कि ‘live twitting’ फीचर अब प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गया है। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा “हियर वी गो (Hear We Go)!!” इसके साथ मस्क ने पॉपकॉर्न की 2 इमोजी भी लगाई।
Here we go!! 🍿🍿 https://t.co/eILK9f3bAm
— Elon Musk (@elonmusk) December 2, 2022
बता दें कि लेखक मैट तैब्बी अपने क्रिप्टिक ट्वीट ‘ थ्रेड: द ट्विटर फाइल्स’ साथ एस नए फीचर का उपयोग करने वाले पहले यूजर बनें लेखक मैट तैब्बी ने आगे लिखा कि ट्विटर फाइल्स दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक के अंदर की शानदार स्टोरी बताती है। यह एक ह्यूमन-बिल्ट मैकेनिज्म की फ्रेंकस्टीनियन कहानी है, जो इसके डिजाइन के कंट्रोल से बनी है. ट्विटर के नए बॉस स्पैम/स्कैम अकाउंट से निपटने की कोशिश कर रहा है. इससे यूजर्स के फॉलोअर्स कम होने का अनुमान है।