Hindi Newsportal

झारखंडः हाजरा अस्पताल में लगी भीषण आग में डॉक्टर दंपत्ति समेत 6 लोगों की मौत

1 319

झारखंड: झारखंड के धनबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां धनबाद के एक अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से छह लोगों की मृत्यु हो गयी. मृतकों में डॉक्टर, उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका शामिल हैं.

 

झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई. इस घटना में डॉक्टर सहित 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा भी शामिल हैं. दोनों पति-पत्नी थे. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है. अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है.

 

वहीं इस दुखद घटना के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर ट्वीट कर दुख व्यकत किया. उन्होंने लिखा, “धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”

लक्ष्मण प्रसाद, फायर ऑफिसर ने बताय कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी. अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे. 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया. एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया.

 

शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नदारद थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रात करीब 2 बजे के आस-पास हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी.

You might also like
1 Comment
  1. binance says

    Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave A Reply

Your email address will not be published.