जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन (Kaluchak Military Station) को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद अब भी आतंकवादी और पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में ख़बरें आ रही है कि जम्मू में सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास अब सोमवार देर रात संदिग्ध ड्रोन नजर आया है। सबसे पहल बता दे कि यह कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंजवानी और कालूचक इलाके में भी ड्रोन दिखा है, हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि तीनों जगह एक ही ड्रोन दिखा या ये अलग-अलग थे। इधर इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
जम्मू में तीन दिन में तीसरी बार दिखा ड्रोन।
बीते दिन दिन में यहां तीसरी ड्रोन एक्टिविटी है। इससे पहले शनिवार रात एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ था। दूसरी घटना रविवार को हुई थी। इसमें कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन उड़ते देखे गए थे।
गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच।
गृह मंत्रालय ने जम्मू एयरबेस में हुए ड्रोन हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी, लोकल पुलिस और NSG भी इस मामले की जांच कर रही थीं।
यह भी पढ़े : श्रीनगर के पारिंपोरा में एनकाउंटर, सेना ने लश्कर के टॉप कमांडर अबरार को इस तरह किया ढेर; दो एके-47 रायफल भी बरामद
जम्मू के ही एयरफोर्ट स्टेशन को बनाया था निशाना।
बता दे इससे पहले जम्मू के ही एयरफोर्ट स्टेशन को शनिवार रात ड्रोन की मदद से निशाना बनाया गया था, हालांकि यहां हुए दो धमाकों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इधर एनआईए की टीम समेत सुरक्षा एजेंसियां इन धमाकों की जांच में जुटी हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि किस संगठन ने इस अटैक को अंजाम दिया है।
ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर गिराए गए थे दो IED, जवान हुए थे घायल।
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए इन दो धमाकों में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल भी हुए थे। इस दौरान ड्रोन के जरिए ही एयरबेस के भीतर दो IED गिराए गए थे। बता दे देश में यह अपनी तरह का पहला हमला था। और तो और दोनों धमाके शनिवार आधी रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुए थे। गौरतलब है कि यह जगह इंटरनेशनल बॉर्डर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।
ड्रोन हमलों पर क्या कहना है IG कश्मीर का ?
It(Drone attack) is a technological threat. We'll be responding to it with technology. We had a meeting at 15 Core Headquarters regarding the same yesterday. Another drone was spotted over Dal Lake today. Police have seized it and lodged an FIR. Probe on: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/VKkHTgU4rZ
— ANI (@ANI) June 29, 2021
अलर्ट पर सभी सैन्य ठिकाने।
इधर जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए सेना अलर्ट पर है और सैन्य ठिकानों यानी (Military Base) पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दे जम्मू के अलावा पठानकोट में अहम सैन्य ठिकानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है।