Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

0 520
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी गिरफ्तार, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबालों को एक सफलता हाथ लगी है। जहाँ बांदीपोरा पुलिस ने 13 RR और 45 Bn सीआरपीएफ के साथ बहाराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।  जानकारी के अनुसार, इस मामले मे आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार (12 जून) को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। बीएसएफ ने हंदवाड़ा-नौगांव राज्य राजमार्ग के किनारे एक पुलिया के पास भाटपुरा गांव में IED बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों ने फ्रीस्टिहार वारीपोरा चौराहे पर एक मोबाइल व्हीकल चेकपॉइंट (एमवीसीपी) बनाया था, जिसके बाद फ्रीस्टिहार वारीपोरा गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। इस दौरान क्रॉसिंग की ओर से आ रहे दो संदिग्धों ने सुरक्षाकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.