जम्मू कश्मीर: रियासी आतंकी हमले मामले में बड़ी सफलता, आतंकियों की मदद करने वाले को गिरफ्तार
जम्मू संभाग के जिला रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहाँ पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले शख्स हाकम को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को रियासी जिला एसएसपी मोहिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।
#WATCH रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया… pic.twitter.com/4ngKk1yQkj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2024
रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है…”
SSP मोहिता शर्मा ने कहा, “9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है…”
उन्होंने कहा कि, “आज हमें एक बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें रजौरी का रहने वाला हाकम दीन ने कबूला है कि उसने इन आतंकवादियों को रुकवाया था और उनके गाइड का भी काम किया था। वो घटनास्थल पर रुका रहा। उसने फायरिंग की आवाजें भी सुनी हैं। घटना के बाद वो उनको लेकर भी निकला है। 3 बार आतंकवादी उसके घर पर आए हैं…इसको बस आतंकवादियों को घटना स्थल पर ले जाने के लिए कहा गया था जिसके लिए इसे 6000 रुपए भी मिले हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि उन आतंकवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि रियासी में पौनी में नौ जून को शिवखोड़ी से कटड़ा जा रही बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। बस में सवार तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के रहने वाले थे।