Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, 4 जवानों की मौत, सेना के आला अधिकारी मौके पर मौजूद

0 347

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां सेना के वाहन में आग लगने से चार जवानों की मौत हो गई. पुलिस और सेना मौके पर मौजूद है और जवानों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में आग लग गई. इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी सेना के जवानों की मदद की. हादसे में मरने वालों जवानों की तादाद में बढ़ोतरी होने की आशंका है. सेना इस मामले में जांच कर रही है.

 

हालांकि गाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पर सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है. सेना के वाहन पर बिजली गिरने से आग लग गई और चार जवानों की जान चली गई. कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है. सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

 

अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.