जम्मू कश्मीर: आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, आर्मी कैप्टन शहीद, 4 आतंकी भी हुए ढेर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए, वहीं एनकाउंटर में 4 आतंकियों की भी मारे जाने की खबर है। बता दें कि डोडा इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी जारी है.
A Captain of the Indian Army from the 48 Rashtriya Rifles was killed in action during the ongoing Op Assar in Doda district. Operations are still in progress: Defence officials pic.twitter.com/i40wzOrJrj
— ANI (@ANI) August 14, 2024
सेना ने बताया कि शहीद कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। बुधवार सुबह गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। आतंकी जंगल में एक नदी के पास छिपकर फायरिंग कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि इलाके में एक आतंकवादी घायल हुआ है, जिसके बारे में अब जानकारी सामने आई है कि वो मारा जा चुका है. डोडा इलाके में सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था, इस दौरान एम-4 राइफल और तीन बैग बरामद हुए हैं।
उधर, जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक की जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।
वहीं कठुआ में पुलिस ने 12 अगस्त को 8 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। जैश आतंकी मॉड्यूल के इन वर्कर्स ने 26 जून को डोडा में मारे गए 3 जैश के आतंकियों की मदद की थी। इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने आतंकियों को बॉर्डर पार करने के बाद डोडा के जंगल और पहाड़ियों तक पहुंचाने में मदद की थी। उन्हें खाना भी मुहैया कराई थी।