Hindi Newsportal

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग शुरू, विधानसभा चुनावों के लिए आज हो रहा है मतदान

फाइल इमेज: वोटिंग
0 726
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग शुरू, विधानसभा चुनावों के लिए आज हो रहा है मतदान

 

मिजोरम और छत्तीसगढ़ में आज यानी मंगलवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। देश के पांच राज्यों (छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और राजस्थान) में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में इसकी शुरुआत मिजोरम और छत्तीसगढ़ से आज हो गयी है। दोनों राज्यों में पहले चरण की वोटिंग हो रही है।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए एक बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला।

मिजोरम चुनाव | आइजोल दक्षिण 1 निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए एक बुजुर्ग महिला पहुंची।

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज वोटिंग है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मिजोरम और छत्तीसगढ़ की सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वोटर सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले चरण की वोटिंग में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.