Hindi Newsportal

चुनावों में हार के बाद लौटे तेजस्वी यादव, ट्वीट कर गायब होने के बताया कारण

0 697

लोकसभा चुनावों में हार के बाद से ही गायब चल रहे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपने गायब रहने का कारण बताया. उन्होंने कहा की वे पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त थे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा की वे इलाज के दौरान भी राजनीतिक गतिविधियों पर लगातार नज़र रख रहे थे.

उन्होंने लिखा,”दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था. हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,”हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, जो हमको समाजवादी-पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं. साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहां हैं और लड़ाई जारी है. हालिया घटनाक्रम से मुझे अलग तरीके से चीजों का अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली.”

चमकी बुखार के मुद्दे पर आरजेडी ने क्या कदम उठाये है, इसपर अपनी बात रखते हुए उन्होंने लिखा,”चमकी बुखार से अचानक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. इस दुखद क्षण में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया. साथ ही उनसे कहा गया है कि वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें. इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने के लिए भी कहा गया है. मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं.”

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर की साझा, लिखा ‘कितना…

बता दें कि शुक्रवार से बिहार के विधानसभा मंडल का मानसून सत्र शुरू हो चुका है, जिसे लेकर सत्तापक्ष ने आरजेडी पर तंज भी कसा था. उत्तर देते हुए राबड़ी देवी ने कहा था कि तेजस्वी काम में लगे हुए हैं और वे जल्द ही लौटेंगे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.