नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में एक महिला टोलकर्मी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जहां एक दूसरी महिला ने गुंडागर्दी दिखाते हुए महिला टोल कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.
#Watch: Woman toll plaza staff in Greater Noida thrashed for demanding payment, video goes viral#Noida #TollPlaza #UttarPradesh pic.twitter.com/vY1X0DdZ5J
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) July 17, 2023
इस घटना का वीडियो टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो पर ध्यान दें तो साफ देखा जा सकता है कि दबंगई दिखाते हुए महिला टोल बूथ के अंदर जाती है और वहां पर बैठी महिला टोल कर्मचारी के साथ बदतमीजी और मारपीट करने लगती है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दबंग महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल आरोप है कि उक्त महिला ने टोल शुल्क मांगने पर टोल बूथ में घुसकर महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की है. यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है. घटना दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा की है.