गुरुग्राम में हुई मूसलाधार बारिश, जलमग्न हुए कई इलाके, सड़कों पर लगा लंबा जाम
दिल्ली-एनसीआर से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को मूसलाधार वर्षा हुई। इसके चलते बारिश के कारण शहर कई इलाकों में जलभराव हो गया। बारिश के कारण बस स्टैंड रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, शीतला माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड , खांडसा रोड, बसई रोड आदि एरिया में हेवी ट्रैफिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर तीन बजे तक शहर में 34.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
हरियाणा: गुरुग्राम के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव हुआ।
(वीडियो दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से है।)#haryana pic.twitter.com/c0DMvIz1Hx
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) September 4, 2024
शहर में बुधवार को अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ वर्षा हुई। वर्षा के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगभग ट्रैफिक जाम लग गया। शहर के साथ-साथ मानेसर क्षेत्र में भी तेज वर्षा हुई। वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा IMD का अनुमान है कि 4 और 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी। उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।