गुजरात के बाद राजस्थान की ओर बढ़ रहा है चक्रवात बिपरजॉय, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात में बिपरजॉय की दस्तक के बाद अब चक्रवात राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय के चलते देशभर के कई प्रदेशों का मौसम प्रभावित हुआ है। यहाँ हवा की रफ़्तार 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है। आने वाले दिनों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी।
इसके कारण शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, “भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय दोपहर ढाई बजे तक नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था।” इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में एक अवसाद में आने की उम्मीद है।
At 0230 of Today, 16th June the SCS BIPARJOY lay centered over Saurashtra-Kutch region, 30 km north of Naliya. it would further move NE-wards and weaken into a CS by early morning of 16th and into a depression by the same evening over south Rajasthan.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 15, 2023
आईएमडी ने गुरुवार शाम कहा था, “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र और कच्छ तट के करीब है। लैंडफॉल प्रक्रिया जारी है और आधी रात तक यह पूरी तरह से जमीन पर हो जाएगा।” कई दिनों से अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है और इससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
बिपरजॉय का असर ट्रेन सेवाओं पर भी देखने को मिला है। प्रभावित इलाकों में 18 जून तक 99 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि अब तक 22 लोग घायल हुए हैं और तूफान के बाद 23 पशुओं की मौत हुई है। इसके साथ ही आगे संख्या ज्यादा होने की आशंका है।