पर्यटकों द्वारा मसूरी के केम्प्टी फॉल्स (झरना) में COVID मानदंडों की धज्जियां उड़ाने के बाद, उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि केवल 50 लोग को झरने पर जाने की अनुमति होगी और वे वहां केवल आधे घंटे तक ही रह सकते हैं।
टिहरी गढ़वाल जिले के मजिस्ट्रेट इवा आशीष श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोई भी पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा केंपटी फॉल में नहीं रह सकेगा. पर्यटकों की निगरानी के लिए वहां एक चेकपोस्ट भी बनाई जाएगी.
सैकड़ों पर्यटकों के एक साथ झरने में नहाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। श्रीवास्तव ने कहा, “मसूरी में केम्प्टी फॉल्स (झरना) में अब केवल 50 पर्यटकों को अनुमति है, आधे घंटे से ज्यादा मौके पर नहीं रुक सकते।”