उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे तकरीबन 17 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दे इस हादसे में मरने वाले सभी टेंपो सवार थे जो बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। इधर इस घटना के साथ ही देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सूबे के मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओ ने दुःख और शोक व्यक्त किया है और साथ ही मुआवज़े का भी एलान किया है।
कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 8, 2021
हादसे पर दुख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। यह मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है कि कानपुर का सड़क हादसा दर्दनाक है, कई लोगों ने इस हादसे में अपनी जांन गंवा दी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं और कामना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो। इसके अलावा उन्होंने हादसे में जो लोग घायल हैं उन्हें 50 हजार रुपए के मुआवजे देने का भी ऐलान किया गया है।
Prime Minister @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from the PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to a tragic accident in Kanpur, Uttar Pradesh. Rs. 50,000 would be provided to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) June 8, 2021
राष्ट्रपति कोविंद ने बुधवार सुबह ट्विटर पर लिखा, “कानपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई यात्रियों की मौत की खबर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
कानपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई यात्रियों की मृत्यु की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 9, 2021
अमित शाह ने भी किया ट्वीट।
अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, कानपुर सड़क हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। ईश्वर लोगों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं कामना करता हूं को जो लोग हादसे में घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2021
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु से दुखी हूं। दुख के इस समय में मृतको के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो।
Saddened by the loss of lives due to the road accident in Kanpur district of Uttar Pradesh today. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. I pray for a quick recovery of those injured.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 8, 2021
सीएम योगी ने भी किया मुआवज़े का एलान।
सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने इस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 9, 2021
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल मंगलवार यानी बीते दिन की देर शाम किसान नगर में तेज रफ्तार से जा रही एक बस ने एक लोडर को टक्कर मार दी, जो उछलकर हाइवे पर जा गिरा। टक्कर के बाद बस भी पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी का। कानपूर (आउटर) के SP अष्टभुजा प्रसाद सिंह का तो कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में लगभग सभी यात्री फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए है और उनमें से 16 की मौत देर रात ही हो गई थी लेकिन अब मौतों का आकड़ा 17 हो चूका है और घायलों का लगभग 5 है।