Hindi Newsportal

कांग्रेस प्रवक्ता की हत्या पर खट्टर का विवादित बयान, कहा खराब छवि वाले के साथ कुछ भी हो सकता है

0 764

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या पर विवादित बयान दिया है. पत्रकारों द्वारा चौधरी की हत्या पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चौधरी के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज थीं. उनकी छवि सभी के बीच काफी खराब थी, जिस कारण उनकी हत्या आपसी रंजिश और दुश्मनी का मामला भी हो सकती है.

हत्या पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें बनाई जा चुकी है, जो इसकी जांच कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि चौधरी की हत्या को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर अपने समर्थकों के साथ  बीके हॉस्पिटल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां चौधरी के शव को रखा गया था. कांग्रेस चौधरी के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रही है. ऐसे में खट्टर के इस बयान से मामले के बिगड़ने की संभावना है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का कहना है,”गुरुवार को हमको बताया गया कि परिजनों को शव सौंपने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, लेकिन अभी तक शव को सौंपा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां पर मौजूद हैं, जिसके चलते सभी लोग उनके साथ व्यस्त हैं.”

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में साल के अंत तक होंगे विधानसभा चुनाव: अमित शाह

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार सुबह फरीदाबाद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह जिम से वापस आ रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना फरीदाबाद के सेक्टर 9 में हुई थी . पुलिस ने कहा कि चार लोग एक मारुति सुजुकी SX4 कार में आए और उन पर 10 से अधिक गोलियां चलाईं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरयाणा में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये थे . उन्होंने लिखा था ,”फ़रीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता व नेता विकास चौधरी की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या की ख़बर अत्यंत दु:खद है. यह कायराना हरकत धोर निन्दनीय व शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी व मेरी ओर से उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे. प्रदेश में कानून व्य्वस्था तार-तार हो चुकी है, गुंडे-बदमाशों व अराजक तत्वों का बोल बाला है. इस माहौल की दोषी सिर्फ खट्टर सरकार ही है. विकास चौधरी पर हमले की निष्पक्ष जॉंच हो व भाजपा सरकार आरोपीयों को क़ानूनी सज़ा दिलवाए.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.