असम: गुवाहाटी में 44,703 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का नजरिया नेगेटिव है.
अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर पिछले नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) और मणिपुर (Manipur) जैसे राज्यों में नए विधानसभा भवनों का उद्घाटन किया था, जो संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने में पार्टी के पाखंड को दर्शाता है.
इसके साथ ही गुरूवार को अमित शाह ने कहा कि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे दावा किया कि भाजपा एक बार फिर 300 का आंकड़ा पार करेगी और विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी.
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, “कांग्रेस का नकारात्मक रवैया है. पीएम 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन कांग्रेस यह बहाना बनाकर इसका बहिष्कार कर राजनीति कर रही है कि राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए.”