Hindi Newsportal

राजस्थान: कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं- रैली में बोले पीएम मोदी

0 1,259

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज दो रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी सबसे पहले पाली पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सब कुछ है…कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया. ऐसी मानसिकता वाली पार्टी को अच्छे से सबक सीखना जरूरी है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है. कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना. क्या आप ये करने देंगे?”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हम सबको पता है कि जालौर जिले के कानिवाड़ा में हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में पीढ़ियों से दलित समाज के ही पुजारी हैं और पूजा करते हैं..ऐसी प्रेरणादायी भूमि पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है..कुछ दिन पहले ही बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता जो वहां के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दलित समाज के एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली जिसका प्रयोग सामान्य नागरिक बातचीत में भी नहीं करता. लेकिन उन्होंने विधानसभा में ये सब बातें कही. उन्होंने तो पाप किया, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता के मुंह से इसके विरोध में एक भी शब्द नहीं निकला. दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है. राजस्थान में भी 5 वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है..”

 

“जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं बोला. यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है. यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य की महिलाएं और बेटियां पुलिस थाने में जाकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की जो शिकायत दर्ज करवाती हैं वो फर्जी शिकायत है. क्या कोई मां-बहन फर्जी शिकायत दर्ज करा सकती हैं?.. क्या ये महिलाओं का अपमान नहीं है?

 

“राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है, वहां पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर मिलता है. लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इन राज्यों से 12 रुपये ज्यादा महंगा पेट्रोल बेचती है. मैं आज राजस्थान को गारंटी देता हूं कि 3 दिसंबर के बाद यहां भाजपा सरकार बनने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी. इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिलेगी.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने सुना है कि यहां खुद को जादूगर कहने वाले CM अपनी हार से इतने बौखला गए हैं कि उन्होंने मीडिया को भी धमकाना शुरू कर दिया है. लेकिन लोग बताते हैं कि लाल डायरी के पन्नों और गणपति प्लाजा से निकलते माल की खबरों पर यहां अघोषित प्रतिबंध लग गया है. मीडिया को दबाकर इनसे जुड़ी खबरें दिखाने से रोका जा रहा है. जिनकी नैया को जनता ने डुबाने का ठान लिया है वो कांग्रेस पैसे देकर अखबारों में फर्जी लहर चलवा रही है. अरे जादूगर साहब आपका जादू आपकी काली कमाई के सच को दबा नहीं सकता है.”