कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जाति जनगणना कराने की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद अब कांग्रेस ने भी जाति जनगणना की मांग की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने देश में जाति के आधार पर जनगणना करवाने की मांग की है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर हिंदी भाषा लिखा कि ‘2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है। हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए। मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।‘
2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है।
हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए।
मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।
PM को मेरा पत्र – pic.twitter.com/f8iX9miSKr
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 17, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में दावा किया कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद कांग्रेस और अन्य सांसदों ने 2011-12 में यूपीए सरकार के दौरान कराई गई जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग की थी। उन्होंने पीएम मोदी से व्यापक अपडेटेड जाति जनगणना कराने की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें डर है कि कहीं जाति जनगणना के अभाव में एक विश्वसनीय डेटा बेस जो कि ओबीसी वर्ग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता कार्यक्रमों के लिए बहुत जरूरी है वह अधूरा न रह जाए।
बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी इसकी मांग कर चुके हैं। कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए। राहुल गांधी ने आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की भी मांग की थी।