Hindi Newsportal

कर्नाटक का CM कौन…? ‘पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी लीडर तय करने में असमर्थ है कांग्रेस’: बसवराज बोम्मई

0 2,182

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बावजूद कांग्रेस अपने नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है. यह कांग्रेस के लिए एक चिंता का विषय है.

 

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी वो लीडर तय करने में असमर्थ है, यह पार्टी की आंतरिक स्थितियों को दर्शाता है. मुझे लगता है कि उन्हें जल्द से जल्द मुख्यमंत्री का नाम तय करना चाहिए.

 

कांग्रेस अपने नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय करने में जुटी है. सूत्रों की माने तो सिद्धारमैया का नाम रेस में आगे चल रहा है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थक बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं. इसी सिलसिले में आज राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात करेंगे. डीके शिवकुमार और राहुल गांधी के बीच राहुल के घर पर मुलाकात होगी.

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो आंतरिक राजनीति के चलते सीएम के चुनाव में देरी हुई थी जिसके कुछ महीनों बाद ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बहुमत दर्ज नहीं कर पाई और सरकार गिर गई.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.